Thursday, April 24, 2025

क्या एक मां इतना आपा खो सकती हैं? की अपने ही बेटियो की जान ले?

अमरोहा में दो बेटियों की हत्या कर मां ने भी किया आत्महत्या का प्रयास, पति से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम! 

Writer : Sushant Patil Storyteller

Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...!



अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर खुर्द में एक महिला ने अपनी दो बेटियों का गला दबाकर हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रही है जल्द ही घटना के पीछे के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

पति से विवाद होने के बाद महिला ने दो बेटियों का गला दबाकर हत्या कर दी तथा खुद भी गले पर धारदार हथियार से हमला कर जान देने का प्रयास किया। जेठानी मौके पर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। घायल महिला का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है तथा बेटियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


  1. नौगावां सादात के गांव बहादुरपुर खुर्द की घटना
  2. पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव, जांच में जुटी पुलिस

No comments:

Post a Comment

अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम: पति की गला दबाकर ह*, बनाया आत्म*त्या का ड्रामा!

🩸अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम: पति की गला दबाकर ह*, बनाया आत्म*त्या का ड्रामा!  📍 स्थान: अमलिया गांव, फलासिया थाना क्षेत्र, राजस्थान ✍️ लेख...