Friday, April 25, 2025

साली आधी घर वाली ❌ मामी पूरी घरवाली ✅

दोस्तो आपने एक कहावत सुनी होगी... 
साली आधी घरवाली... पर क्या आपने ये कहवत सुनी हैं? 
मामी पूरी घरवाली? अगर नही सुनी हैं तो कोई बात नही अब सूनोगे भी और देखोगे भी..! 

Writer : Sushant Patil Storyteller

Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...!

मामी का दिल उसके भतिजे पर आया तो ३ बच्चों को और अपने पती को धोका देके मामी भतीजे के साथ फरार हो गयी हैं...! 



क्या हैं ये पूरी घटना आइये जानते हैं..! 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक पति अपनी पत्नी की तलाश में SSP कार्यालय पहुंचा. पीड़ित पति सोनू का आरोप है कि उसकी पत्नी रीता अपने ही भांजे मोनू के साथ प्रेम संबंधों के चलते फरार हो गई है और तीन बच्चों को छोड़ चुकी है.

जानकारी के मुताबिक जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव निवासी सोनू की शादी 2013 में खतौली कोतवाली के गलोपुर तल्हेड़ी गांव निवासी रीता से हुई थी. शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हुए. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 19 मार्च को रीता अचानक घर से गायब हो गई.



सोनू ने पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की जांच में पता चला कि रीता अपने पति के भांजे मोनू के साथ मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के रप्पन गांव में रह रही है. पुलिस ने दोनों को बरामद किया, लेकिन रीता बालिग होने के चलते अपनी मर्जी से मोनू के साथ रहने लगी.

अब पीड़ित सोनू ने SSP से गुहार लगाई है, उसका कहना है कि रीता ने फोन पर धमकी दी है कि उसका पीछा न करे वरना अंजाम बुरा होगा. सोनू को अपनी जान का खतरा है और वह चाहता है कि बच्चों की खातिर रीता घर लौट आए.



पीड़ित पति ने SSP से लगाई मदद की गुहार

सोनू का कहना है कि रीता घर से 40 हजार रुपये, जेवर और एक बच्ची को लेकर गई थी. वह चाहकर भी पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहा क्योंकि उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है.

तो दोस्तो ये थी पूरी कहानी... मेरा तो ये कहानी देख औ
र सुन कर हस हस के पेट दर्द करने लगा था... आपके क्या हाव भाव हुये मुझे जरूर बताए... 

आप मुझसे बाकी सोशल मीडिया पर भी जुड सकते हैं...! 
 Search : Sushant Patil Storyteller. 

No comments:

Post a Comment

अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम: पति की गला दबाकर ह*, बनाया आत्म*त्या का ड्रामा!

🩸अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम: पति की गला दबाकर ह*, बनाया आत्म*त्या का ड्रामा!  📍 स्थान: अमलिया गांव, फलासिया थाना क्षेत्र, राजस्थान ✍️ लेख...