एक प्रेमजाल की साजिश: एक सच्ची घटना
लेखक: Sushant Patil Storyteller
Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...!
आज के डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया पर किसी से भी जुड़ना बहुत आसान हो गया है। लेकिन कभी-कभी यही जुड़ाव एक खतरनाक जाल बन जाता है। ये कहानी है एक ऐसे युवक की, जिसका भरोसा और दिल दोनों टूट गए।
26 साल का राहुल (काल्पनिक नाम) सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत लड़की के प्रोफाइल से जुड़ा। शुरू में हल्की-फुल्की बातें हुईं, फिर धीरे-धीरे उनकी बातें पर्सनल होने लगीं। कुछ महीनों में राहुल उस लड़की के प्यार में पड़ गया। उस पर भरोसा करते हुए राहुल ने अपने कुछ निजी फोटो और वीडियो उसे भेज दिए।
कुछ दिनों बाद लड़की का व्यवहार बदल गया। उसने राहुल को धमकाना शुरू कर दिया – अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वो उसके फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगी। डर के मारे राहुल ने पैसे दे दिए। लेकिन वो मांग वहीं नहीं रुकी। हर बार नई रकम मांगी जाती।
आखिरकार राहुल ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि वो लड़की असल में कभी थी ही नहीं। वो प्रोफाइल एक गैंग चला रही थी, जो लड़कों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठती थी। पुलिस ने उस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि राहुल को इंसाफ मिल गया, लेकिन प्यार के नाम पर हुई इस धोखाधड़ी ने उसके आत्मविश्वास और दिल दोनों पर गहरी चोट पहुंचाई।
ये सच्ची कहानी हमें सिखाती है कि ऑनलाइन रिश्तों में हमेशा सतर्क रहना जरूरी है। हर प्रोफाइल के पीछे असली इंसान नहीं होता। सोच-समझकर कदम उठाएं और जरूरत पड़ने पर बिना डरे मदद लें।
No comments:
Post a Comment