Showing posts with label cheating. Show all posts
Showing posts with label cheating. Show all posts

Thursday, April 24, 2025

मध्यप्रदेश के बुरहानपूर में एक नाबलिक लड़की ने अपने पती की निर्घृण हत्या की और अपने पती का शव दिखाने के लिए अपने आशिक को व्हिडिओ कॉल कीया और बोला “जाणू काम हो गया..!

मध्यप्रदेश के बुरहानपूर में एक नाबलिक लड़की ने अपने पती की निर्घृण हत्या की और अपने पती का शव दिखाने के लिए अपने आशिक को व्हिडिओ कॉल कीया और बोला “जाणू काम हो गया..! “


Writer : Sushant Patil Storyteller

Facebook Page Instagram Youtube Twitter

Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...!


मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में दिल दहलाने वाली घटना घटी है। जिले में 25 वर्षीय शख्स की उसकी नाबालिग पत्नी ने अपने प्रेमी और दो सहयोगियों की मदद से कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस 16 साल की लड़की के परिवार के सदस्यों के खिलाफ बाल विवाह का मामला दर्ज करने की संभावनाओं पर भी विचार कर रही है।

बीअर की बॉटल से ३६ वार भी पत्नी ने किये थे...!! 


अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के शाहपुर कस्बे के निवासी राहुल कुमार उर्फ राजेंद्र पांडे के रूप में हुई है। नाबालिग और राहुल की शादी चार महीने पहले हुई थी। बुरहानपुर के सिटी सुपरिटेंडेंट (सीएसपी) गौरव पाटिल ने बताया, "13 अप्रैल को इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर आईटीआई कॉलेज के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था। जांच में पता चला कि राहुल कुमार एक दिन पहले अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने गया था, जो लापता थी, जिससे शक पैदा हुआ।"


फेसबुक ग्रुप से जुड़े


इस प्यार को... क्या नाम दू..?

ये कहानी आपको दहेला देगी..! इस प्यार को में... क्या नाम दू?? 

लेखक : Sushant Patil Storyteller

Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...!

यूपी/सिद्धार्थनगर : चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां, घर से हुई फरार, फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो...


यूपी के सिद्धार्थनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां उसी गांव के रहने वाले चार बच्चों के बाप के साथ भाग गई. इतना ही नहीं उसने फेसबुक पर अपने प्रेमी के साथ शादी करते हुए एक फोटो भी पोस्ट कर दी. जिसके बाद दोनों के परिवार के लोगों को मामले की जानकारी हुई. 

दरअसल, यह पूरा मामला बीते 5 अप्रैल का है जब सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के महरिया गांव की रहने वाली गीता नामक महिला अपने पांच बच्चों व पति को छोड़कर घर की नगदी व जेवरात लेकर गायब हो गई. पति ने सोचा कि पत्नी मायके चली गई होगी. लेकिन तीन दिन बाद उसे ग्रामीणों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी की एक शादी करने जैसी फोटो गांव के गोपाल नामक युवक के साथ फेसबुक पर पोस्ट की गई है. जिसे देखकर महिला का पति श्रीचंद परेशान हो गया. 

श्रीचंद के 5 बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां व एक बेटा शामिल है. बड़ी बेटी की उम्र लगभग 19 साल है तो वहीं छोटी बेटी की उम्र महज 5 वर्ष है. श्रीचंद पहले मुंबई मे बड़ा पाव की दुकान में काम करता था. इधर कुछ दिनों से वह गांव में मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रहा है. उसका कहना है कि पत्नी घर से जो गहना व 90 हजार रुपये लेकर गई है वह वापस कर दे, बाकी हमें अब उससे कोई मतलब नहीं है.

में अब ये सोच के हैरान हु की 
अब ये ९ बच्चे स्कूल में कैसे लोगो के तानो का सामना करेंगे? 

रील के नशे में पत्नी ने की सारी हदे पार..!

हरियाणा में रविणा नाम की औरत ने अपने रील के नशे में धुत होके ऐसे जुर्म को अंजाम दिया जिसे देख आपको यकीन ही नही होगा..! 

लेखक : SUSHANT PATIL STORYTELLER
Facebook Page Instagram YouTube Twitter
हरियाणा के भिवानी में एक महिला, जो एक यूट्यूबर है, को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पति को जब पता चला कि उसका एक यूट्यूबर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, तो उसने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पीड़िता के शव को नाले में फेंक दिया! 

कहानी सुनें
हरियाणा के भिवानी में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने कथित तौर पर तब मार डाला जब उसे उनके प्रेम संबंधों का पता चला। पुलिस ने बताया कि आरोपी रवीना, जो एक यूट्यूबर है, और उसके प्रेमी ने अपने पति प्रवीण के शव को अपनी बाइक पर लादकर मार्च में शहर के बाहर एक नाले में फेंक दिया।
रवीना, जिसे अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है, अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो और रील को लेकर प्रवीण नामक शराबी से बहस करती थी। उसने 2017 में प्रवीण से शादी की और दंपति का छह साल का बेटा मुकुल है।


करीब दो साल पहले रवीना की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हिसार के यूट्यूबर सुरेश से हुई। समय के साथ-साथ दोनों में एक-दूसरे के लिए भावनाएं विकसित हुईं

25 मार्च को प्रवीण घर लौटा और उसने रविना और सुरेश को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बाद में उसी रात रविना और सुरेश ने कथित तौर पर प्रवीण का गला घोंट दिया।


सीसीटीवी फुटेज में रवीना और सुरेश बाइक पर सवार हैं और उनके बीच प्रवीण का शव रखा हुआ है। फुटेज में जब यह बात सामने आई तो वे शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे।


प्रवीण के परिवार द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस को अपराध के तीन दिन बाद उसका शव सड़ी-गली अवस्था में मिला।

पुलिस ने जांच की और रवीना से पूछताछ की, जिसने बाद में अपराध कबूल कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया और पुलिस ने सुरेश को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।


 

दोस्तो इस कहानी से ये सिख मिलती है... की हमे अपनी आदतो को और अपने आप को नियंत्रित रखना बहोत जरूरी हैं...! 


आप इस कहानी से क्या सिखे? हमे जरूर बताए..! 

ऐसी और कहानी जाननी हैं तो आप ये लिंक जरूर देखे 

कहानी ०१



Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...! 







अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम: पति की गला दबाकर ह*, बनाया आत्म*त्या का ड्रामा!

🩸अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम: पति की गला दबाकर ह*, बनाया आत्म*त्या का ड्रामा!  📍 स्थान: अमलिया गांव, फलासिया थाना क्षेत्र, राजस्थान ✍️ लेख...