Monday, April 28, 2025

मां ने प्रेमी के साथ मिलके अपने १३ वर्षीय बेटे की हत्या कर दी...!

 

बार-बार घर आता था दुकान मालिक, बेटे को हुआ शक, हकीकत जान खिसक गई पैरों तल जमीन... 

Writer : Sushant Patil Storyteller

Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...! 

 


मुरैना में महिला ने प्रेमी से कराई बेटे की हत्या, जंगल में फेंकी लाश...
जानते हैं पुरा मामल क्या थां... 


मुरैना के सिविल लाइन इलाके की शिवनगर कॉलोनी में रहने वाली महिला के घर आए दिन दुकान मालिक आता था. महिला का बेटा उसकी दुकान में काम करता था. दुकान मालिक के रोज-रोज घर आने पर बेटे को शक हुआ. फिर कुछ ऐसा कि पुलिस सिहर गई. 




अमित शर्मा. मुरैना. नाबालिग किशोर का अपहरण करके हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. किशोर की हत्या करने की योजना किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तैयार की थी. मां ने उसे 9 महीने पेट में रखा और फिर पाल-पोसकर 13 साल का कर दिया. फिर ऐसा कुछ ऐसा हुआ कि मां ने कोख से जन्म लेने वाले बेटे हत्या कर दी.घटना मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के शिवनगर कॉलोनी की है

दरअसल, मुरैना जिले के सिविल लाइन इलाके के शिवनगर की एक महिला का अफीम खान नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था. दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी सीताराम को थी. सीताराम ने इसका एक वीडियो भी बना लिया था. सीताराम ने वीडियो दिखाकर अफीम खान से कई बार पैसे भी ऐंठे थे. सीताराम नाबालिक की मां का भी खर्चा उठा रहा था इसलिए उसने इस बात की शिकायत सीताराम की मां से की. दोनों में सहमति बनी और दोनों ने नाबालिक सीताराम की हत्या करने का प्लान तैयार कर लिया. अफीम खान नाबालिक सीताराम को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर नेशनल हाइवे 44 पर होते हुए चंबल के बीहड़ों देवपुरी बाबा मंदिर के पास लेकर पहुंचा और उसने वहां जाकर उसकी हत्या कर दी.

 


पुलिस के मुताबिक लोकेंद्र कुशवाह (40) मुरैना के शिवनगर कॉलोनी में किराए के मकान में पत्नी कुंजावती के साथ रहता था. मजदूरी करने वाले लोकेंद्र के दोनों बेटे गरीबी के कारण पढ़-लिख नहीं सके. पति-पत्नी में कई बार झगड़ा होता रहता था.बड़ा बेटा कारीगरी का काम करता है. छोटे बेटे सीताराम ने पहले बैरियर चौराहे पर चाय की दुकान खोली. दुकान नहीं चली तो बंद कर दी. इसके बाद वह उसका संपर्क अंबाह निवासी रफीक खान नाम के व्यक्ति से हुआ. उसकी टायर पंचर की दुकान पर सीताराम काम करने लगा था. सीताराम के कारण रफीक खान का कुंजावती के घर आना-जाना शुरू हो गया. दोनों में नजदीकियां बढ़ी. दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. एक दिन छोटे बेटे ने मां और रफीक के निजी पलों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. तभी वह रफीक को ब्लैकमेल करने लगा.हर बार वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. इस तरह से 40 हजार रुपये ले लिए. कुंजावती को वीडियो की जानकारी नहीं थी.



जब सीताराम ने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया तो रफीक ने कुंजावती को हकीकत बता दी. इस बात से नाराज कुंजावती ने बेटे की हत्या का प्लान बनाया.प्लान के तहत 27 नवंबर को रफीक कुंजावती के बेटे को अपने साथ बाइक से मुरैना के नेशनल हाइवे 44 पर बाबा देवपुरी के पुराने मंदिर के दर्शन कराने की बात कहकर साथ ले गया. जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. लाश बीहड़ में फेंक कर घर लौट आया.


मासूम बेटे का हुआ मर्डर, बाहर से दुखी मां को पुलिस ने पकड़ा, वजह जान रह गई सन्न

मुरैना एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया, ‘पुलिस ने बच्चे के पिता की रिपोर्ट पर गंभीरता से मामले की जांच की. मुख्य आरोपी अंबाह निवासी रफीक खान है. बच्चे की मां और रफीक खान के बीच अवैध संबंध थे. बच्चे को इसकी भनक लग गई थी. दोनों ने उसकी हत्या कर दी.’

दोस्तो ये थी पूरी कहानी, आपको ये कहानी केसी लगी मुझे जरूर बताए! 



No comments:

Post a Comment

अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम: पति की गला दबाकर ह*, बनाया आत्म*त्या का ड्रामा!

🩸अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम: पति की गला दबाकर ह*, बनाया आत्म*त्या का ड्रामा!  📍 स्थान: अमलिया गांव, फलासिया थाना क्षेत्र, राजस्थान ✍️ लेख...