बार-बार घर आता था दुकान मालिक, बेटे को हुआ शक, हकीकत जान खिसक गई पैरों तल जमीन...
Writer : Sushant Patil Storyteller
Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...!
जानते हैं पुरा मामल क्या थां...
मुरैना के सिविल लाइन इलाके की शिवनगर कॉलोनी में रहने वाली महिला के घर आए दिन दुकान मालिक आता था. महिला का बेटा उसकी दुकान में काम करता था. दुकान मालिक के रोज-रोज घर आने पर बेटे को शक हुआ. फिर कुछ ऐसा कि पुलिस सिहर गई.
अमित शर्मा. मुरैना. नाबालिग किशोर का अपहरण करके हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. किशोर की हत्या करने की योजना किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तैयार की थी. मां ने उसे 9 महीने पेट में रखा और फिर पाल-पोसकर 13 साल का कर दिया. फिर ऐसा कुछ ऐसा हुआ कि मां ने कोख से जन्म लेने वाले बेटे हत्या कर दी.घटना मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना इलाके के शिवनगर कॉलोनी की है
दरअसल, मुरैना जिले के सिविल लाइन इलाके के शिवनगर की एक महिला का अफीम खान नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था. दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी सीताराम को थी. सीताराम ने इसका एक वीडियो भी बना लिया था. सीताराम ने वीडियो दिखाकर अफीम खान से कई बार पैसे भी ऐंठे थे. सीताराम नाबालिक की मां का भी खर्चा उठा रहा था इसलिए उसने इस बात की शिकायत सीताराम की मां से की. दोनों में सहमति बनी और दोनों ने नाबालिक सीताराम की हत्या करने का प्लान तैयार कर लिया. अफीम खान नाबालिक सीताराम को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर नेशनल हाइवे 44 पर होते हुए चंबल के बीहड़ों देवपुरी बाबा मंदिर के पास लेकर पहुंचा और उसने वहां जाकर उसकी हत्या कर दी.
मासूम बेटे का हुआ मर्डर, बाहर से दुखी मां को पुलिस ने पकड़ा, वजह जान रह गई सन्न
मुरैना एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया, ‘पुलिस ने बच्चे के पिता की रिपोर्ट पर गंभीरता से मामले की जांच की. मुख्य आरोपी अंबाह निवासी रफीक खान है. बच्चे की मां और रफीक खान के बीच अवैध संबंध थे. बच्चे को इसकी भनक लग गई थी. दोनों ने उसकी हत्या कर दी.’
दोस्तो ये थी पूरी कहानी, आपको ये कहानी केसी लगी मुझे जरूर बताए!
No comments:
Post a Comment