लेखक: Sushant Patil Storyteller
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पुलिस और आमजन को चौंका दिया है। 40 वर्षीय ऊषा सिंह की हत्या न केवल बेरहमी से की गई, बल्कि इस जुर्म के पीछे जो कहानी सामने आई वो दिल दहला देने वाली है।
ऊषा सिंह की बेटी, लकी, ने अपने बॉयफ्रेंड शाहिद के साथ मिलकर अपनी ही मां का गला कांच से काट डाला। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने हत्या को लूट का एंगल देने की कोशिश की। ताकि पुलिस की नजरों में यह एक सामान्य चोरी का केस लगे।
लेकिन यहीं पर उन्होंने एक ऐसा क्रूर कदम उठाया जो इस केस को और भी रहस्यमयी बना देता है — हत्या के बाद मां के शव के सारे कपड़े उतार दिए गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव बिना कपड़ों के पाया गया। इससे पुलिस को मामला सिर्फ लूट का नहीं बल्कि गहरे षड्यंत्र का लगा।
पूछताछ में पता चला कि लकी और शाहिद ने मिलकर इस प्लान को अंजाम दिया था। हत्या के पीछे वजह थी पारिवारिक तनाव और लालच। ऊषा सिंह को शायद अंदाजा भी नहीं था कि जिन हाथों से उन्होंने अपनी बेटी को पाला-पोसा, वही हाथ उनकी जान ले लेंगे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। इस केस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रिश्तों की आड़ में सबसे खतरनाक चेहरे छिपे हो सकते हैं।
Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...!
No comments:
Post a Comment