Showing posts with label real crime. Show all posts
Showing posts with label real crime. Show all posts

Sunday, May 18, 2025

प्यार के लिए हत्या: पत्नी ने पूर्व सैनिक पति को उतारा मौत के घाट, शव के किए टु*ड़े

प्यार के लिए हत्या: पत्नी ने पूर्व सैनिक पति को उतारा मौत के घाट, शव के किए टु*ड़े


उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक 52 वर्षीय देवेंद्रनाथ मिश्रा भारतीय सेना से रिटायर्ड थे। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई और फिर देवेंद्रनाथ की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया।

यह खौफनाक वारदात 11 मई को तब उजागर हुई जब देवेंद्रनाथ घर से गायब हुए और परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को शक पत्नी पर हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो सारा सच सामने आया। महिला ने कबूल किया कि उसका अपने प्रेमी के साथ संबंध था और पति आड़े आ रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाना पड़ा।

पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।


---

निष्कर्ष:

ये मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि रिश्तों के उस अंधे मोड़ की कहानी है, जहाँ प्यार, धोखा और लालच इंसानियत को शर्मसार कर देते हैं। एक रिटायर्ड सैनिक, जिसने देश की रक्षा की — वो अपने ही घर में सबसे बड़ा धोखा खा गया।

Writer :
Sushant Patil Storyteller

Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...!

Tuesday, May 6, 2025

बिजनेस मेन की पत्नी को प्यार हुआ उसके जिम ट्रेनर से और फिर...

जिम ट्रेनर और बिज़नेसमैन की पत्नी की दोस्ती ने लिया खौफनाक मोड़ | Kanpur Crime Story


कहते हैं… जब रिश्ते हदें पार कर जाएं… तो जिंदगी कभी वैसी नहीं रहती। और कभी-कभी वही रिश्ते एक खौफनाक मोड़ ले लेते हैं। आज मैं आपको कानपुर की एक ऐसी सच्ची घटना सुना रहा हूँ, जिसने पूरे शहर को चौंका दिया।

कानपुर के ग्रीन पार्क इलाके में रहने वाली एकता गुप्ता, एक बिज़नेसमैन राहुल गुप्ता की पत्नी थी। अपनी फिटनेस को लेकर सजग एकता रोज़ जिम जाती थी। वहीं उसकी मुलाकात हुई जिम ट्रेनर विमल सोनी से। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी होती गई।

कुछ समय बाद विमल की शादी किसी और लड़की से तय हो गई। ये बात एकता को मंजूर नहीं थी। दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया। और एक दिन… हालात ऐसे बने कि सब कुछ बदल गया।

विमल ने इस घटना को छुपाने के लिए फिल्म ‘दृश्यम’ से प्रेरणा ली और सबूत छुपाने की कोशिश की। उसने एक ऐसी जगह चुनी जहाँ किसी को शक ना हो। चार महीने तक कोई सुराग सामने नहीं आया।

लेकिन कहते हैं… सच चाहे जितना भी छुपाया जाए… वो एक दिन सामने आ ही जाता है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, CCTV फुटेज और अन्य सबूतों की कड़ियाँ जोड़ीं। आखिरकार पुलिस विमल तक पहुँच गई और पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई।

कानून ने अपना काम किया… लेकिन ये कहानी हमें ये सिखाती है कि रिश्तों में जब गलत फैसले लिए जाते हैं… तो उनका अंजाम दर्दनाक हो सकता है।


लेखक: Sushant Patil Storyteller

Follow me on:

अगर आप ऐसी और सच्ची क्राइम स्टोरीज़ पढ़ना चाहते हैं, तो मुझे सोशल मीडिया पर ज़रूर फॉलो करें और अपने विचार कमेंट में बताएं!

Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...!

Thursday, April 24, 2025

हैद्राबाद के माजी फौझी ने अपने ही पत्नी की दुर्देवी हत्या की!

हैद्राबाद के माजी सैनिक ने अपने ही पत्नी की हत्या करके शव के तुकडे करके कुकर में उबाले..! 


Writer : Sushant Patil Storyteller

Disclaimer : इस ब्लॉग में इस्तेमाल की गयी सारी फोटो हमारी खुद की बनायी हुई और खुद के फेसबुक पेज "Sushant Patil Storyteller" व्हिडिओस से लिये है जिनके लिंक ऊपर दिये हैं...!

आइये पूरी कहानी को समझते हैं! 

हैदराबाद में पूर्व सैनिक ने पत्नी का खौफनाक कत्ल कर डाला और उसके शव से भी क्रूरता की। उसकी हरकत ऐसी थी कि कोई भी शख्स सुनकर ही सिहर जाए। 45 वर्षीय शख्स गुरु मूर्ति ने अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर डाला और फिर शव के तमाम टुकड़े कर डाले। यही नहीं उसने शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला। आरोपी की पहचान गुरु मूर्ति के रूप में हुई है, जो फिलहाल DRDO के स्थानीय सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है। इसके अलावा वह सेना में रह चुका है, जहां से रिटायरमेंट के बाद वह गार्ड की नौकरी कर रहा था। गुरु मूर्ति का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता रहता था और माना जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर ही उसने ऐसे कांड को अंजाम दे डाला। उसकी पत्नी वेंकट माधवी के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने 16 जनवरी को पुलिस में दर्ज कराई थी।

इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग ऐंगल से जांच की और फिर जब गुरु मूर्ति से ही सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। यही नहीं पुलिस से उसने यह भी कबूला कि पत्नी को मार डालने के बाद उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर डाला और उन्हें प्रेशर कुकर में उबाल दिया।


 ऐसा उसने इसलिए किया ताकि शव से सड़ने के बाद बदबू न आए और दुनिया के सामने उसका यह खूंखार अपराध न आ जाए। पुलिस इंस्पेक्टर नागराजू ने कहा, 'महिला के पैरेंट्स ने मिसिंग कंप्लेंट कराई थी। उनके साथ पति भी आया था। हमें इस मामले में पति पर संदेह हुआ तो पूछताछ की गई। सख्ती दिखाने पर उसने सारी बात कबूल कर ली।'

क्यों तीन दिन तक शव के टुकड़ों को कुकर में उबालता रहा गुरु मूर्ति
गुरु मूर्ति ने कबूल किया है कि उसने वाइफ का कत्ल किया और फिर शव को बाथरूम में ले गया। वहां उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर डाले और फिर उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला। यहां तक कि उसने शरीर से मांस और हड्डियों तक को अलग कर डाला। फिर उन्हें उबाला। तीन दिन तक वह शव के टुकड़ों को उबालता रहा। इसके बाद उन्हें भरकर एक झील में फेंक आया।


 उसने यह सब इसलिए किया ताकि पड़ोस में रहने वाले लोगों को शव की बदबू न आए। उसके दावों की फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है और उसके आधार पर ही सबूत तलाशे जा रहे हैं। गुरु मूर्ति और माधवी के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। परिवार वालों का कहना है कि दोनों के बीच अकसर विवाद रहता था, लेकिन कत्ल की सही वजह अब तक पता नहीं चली है।


आपको क्या लगता हैं क्या कारण होगा इसके पिछे? आखिर क्यूँ इतनी खतरनाक क्रूरता करणी पढी? आपके विचार जरूर रखे..! 

अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम: पति की गला दबाकर ह*, बनाया आत्म*त्या का ड्रामा!

🩸अवैध रिश्ते का खौफनाक अंजाम: पति की गला दबाकर ह*, बनाया आत्म*त्या का ड्रामा!  📍 स्थान: अमलिया गांव, फलासिया थाना क्षेत्र, राजस्थान ✍️ लेख...